चाईबासा, अक्टूबर 5 -- चाईबासा। लायंस क्लब की चाईबासा शाखा के सदस्यों, उनके परिवारजनों एवं मित्रों ने मिलकर दूर-दूर जलप्रपात की यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का उद्देश्य था, तनाव एवं चिंता से मुक्ति प्राप्त कर मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना। यह विशेष पहल लायंस इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन निखिल अग्रवाल ने बताया कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में तनाव, चिंता और मानसिक थकान जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में प्रकृति के सानिध्य में एक दिन बिताना न केवल मन को शांति देता है, बल्कि सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द और सामूहिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है। यात्रा के दौरान सदस्यों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया, सामूहिक खेलों और फोटोग्राफी सत्रों में भाग लिया तथा परिव...