गिरडीह, जून 27 -- गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को महिला चौपाल के द्वारा सर जेसी बोस सीएम एसओई गर्ल्स गिरिडीह में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला मंत्री सह महिला चौपाल अध्यक्ष शालिनी बैसखियार की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण व मातृत्व के सम्मान का संदेश दिया गया। शालिनी ने कहा कि भारत की संस्कृति जंगलों में प्रकृति के बीच पुष्पित पल्लवित और विकसित हुई है। प्रकृति से सनातन संस्कृति का संस्कार जुड़ा हुआ है। सनातन में प्रकृति 'मां' जैसी पूजनीय है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच तुलसी पौधों का वितरण भी किया गया। मौके...