रिषिकेष, नवम्बर 13 -- तहसील परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने वाले 50 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने सभी पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि हरेला केवल त्योहार नहीं, बल्कि जीवन और प्रकृति के सहअस्तित्व का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि यदि हम प्रकृति का सम्मान करेंगे, तो वही हमें जीवनदायिनी बनकर संवारती रहेगी। कहा कि पर्यावरण मित्रों का प्रयास धरती को हरा-भरा रखने की दिशा में एक सच्ची सेवा है, और ऐसे लोग समाज में प्रेरणा स्रोत बनते हैं। पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हरेला पर्व हमें पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल का संदेश देता है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का जिम्मा खुद...