हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरेला पर्व पर बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग ने महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के नेतृत्व में लीडो क्लब के निकट पौधरोपण किया। रंजन कुमार ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। कहा कि यह पर्व हमें सदैव प्रकृति के साथ जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की जो अपील की है, यह उसका मूर्तरूप है । महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार गुप्ता ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया आने वाले कुछ दिनों में फाउंड्री गेट चौराहे के निकट बैरियर नंबर पांच पर, भेल एवं सीआईएसएफ कर्मियों की ओर से लगभग 3000 पेड़ लगाने की योजना है। कार्यक्रम का संचालन राहुल गर्ग ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...