बिजनौर, मार्च 16 -- रेनू सखी सहेली ग्रुप तथा दीप सौरभ मित्र मंडल की ओर से भव्यता के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राजपूत विहार कॉलोनी स्थित सेवा सदन सिटी सेंटर पर समारोह हुआ। जिसमें सखी सहेली ग्रुप की महिलाओं बबीता, ज्योति, अंजली, मोनिका अग्रवाल, लवली, पुष्पा, जयमाला, मंजू, सरोज देवी आदि ने गीत संगीत नृत्य करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर आनंदित होली मिलन किया। समाज सेविका रेनू चौहान ने प्रकृति के विविध स्वरूपों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि सभी प्राणियों जीव जंतुओं का जीवन तभी तक ऊर्जा और उल्लास के रंगों से परिपूर्ण रहेगा, जब तक प्रकृति हरी भरी रहेगी। नदी नाले अवरोध रहित प्रवाहमान रहेंगे। अतः सभी की जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति और पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रखें। इन्हें हानि पहुंचाने वाले तत्वों सिंगल यूज प्लास्टिक, कैमिकल युक...