जमुई, नवम्बर 3 -- जमुई, एक प्रतिनिधि साईिकल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्यों द्वारा नियमित रविवारीय यात्रा के 513वें यात्रा के क्त्रम में आज बरहट प्रखंड के पतौना ग्राम पहुंची जहां लोगों को पर्यावरण संदेश देते हुए गांव के स्वास्थ उपकेंद्र और सरयू बाबू समाधि परिसर में दर्जनों पौधा रोपण किया और पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रभात रंजन द्वारा बताया गया कि भारतीय संस्कृति में पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति श्रद्धा और संरक्षण का संदेश भी है। हर त्यौहार और अनुष्ठान में किसी न किसी रूप में प्रकृति की उपासना छिपी होती है। इसे सहेजने के लिए हमें प्रकृति संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करते रहना चाहिए। सदस्य कुंदन सिन्हा ने बताया कि प्रकृति संरक्षण हमलोग की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए क्योंकि प्रकृति की क्षत...