जमशेदपुर, जुलाई 29 -- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जिला बार एसोसिएशन परिसर में 500 फलदार और फूलों के पौधे अधिवक्ताओं के बीच वितरित किए गए तथा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, सीजीएम कुमार विशाल गौरव, अन्य न्यायाधीश, बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संयोजक बलवंत सिंह ने एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधरोपण का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ताओं की टीम ने सराहनीय योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...