अररिया, मई 13 -- बारिश के चलते मक्का की कटाई से लेकर जूट की निकौनी तक प्रभावित भरगामा। निज संवाददाता प्रकृति एक बार फिर किसानों की परीक्षा ले रही है। मक्का की उचित कीमत नहीं रहने का सामना कर रहे किसान अब आंधी और पानी से परेशान हैं। गत रात्रि मौसम के इस बेरूखी से वैसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है जिन्होंने अपने गहरे खेतों में दलहनी फसल मूंग , पाट और लेट भेराइटी मक्का की फसल लगाए हैं। रविवार की रात तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई जिससे खेतों में पानी भर गया। हालांकि इससे एक सप्ताह पहले भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई थी जिससे मक्का की कटनी व तैयार मक्का के दाने को सुखाने में किसानों को काफी परेशानी हुई थी। किसान इससे उबर कर मक्का की कटनी व तैयारी करने में जुटे ही थे कि रविवार की रात जमकर बारिश हुई। इससे भरगामा प्रखंड एवं आसपास के गांवों के किस...