जौनपुर, सितम्बर 12 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के लखराव गांव में अमृत वाटिका अभियान के तहत शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने प्रधान और सचिव के साथ पांच सौ पौधरोपण किया। बीडीओ ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। जीवों और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आज इंसान स्वार्थ में आकर लगाने के बजाय पेड़ों को मनमाने ढंग से काटता जा रहा है। इसी अभियान के तहत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत गांव में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा को लेकर वाटिका के चारों तरफ 150 करौंदा का पौधा लगाया गया, जिससे यह एक कवच के रूप में कार्य करेगा। वाटिका में फलदार वृक्ष आम, अमरूद, आंवला जैसे पौधे शामिल हैं। बीडीओ ने कहा ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.