चतरा, फरवरी 24 -- रवि भूषण सिंह,सिमरिया, प्रतिनिधि प्रकृति के आंगन में इन दिनों फागुन की मादकता छाई हुई है। सेमल के वृक्षों ने लाल सिदुरिया रंग के फूलों से अपने को सजा लिया है। लग रहा है कि फागुन के इस मौसम में प्रकृति ने सेमल वृक्ष का श्रृंगार कर दिया है। लाल सिदूर या रंग के फूलों से सेमल वृक्ष की टहनियां झुकी हुई है। यही लाल सिदूरी पुष्प फागुन की शोभा बढ़ा रही है। इस मौसम में जब वृक्ष के सारे पत्ते झड़ जाते हैं और फूल लग जाते हैं तब इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। सेमल का वृक्ष लंबा, घना और छायादार होता है। इसकी लकड़ियां कठोर और मजबूत होती है जो पानी में भी नहीं गलता है। यही कारण है कि इन लकड़ियों से नाव का निर्माण किया जाता है। सेमल की लकड़ियों में बंदूक की गोलियां आर पार नहीं होती है जिससे इसका उपयोग बुलेट प्रूफ वाहन बनाने में होता है। सेमल...