मुंगेर, जनवरी 25 -- असरगंज, निज संवाददाता। नेचर नेटवर्क एवं प्रवाह के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति नमन दिवस कार्यक्रम का आयोजन चौरगांव पंचायत अंतर्गत ढोलपहाड़ी गांव के खेल मैदान में किया गया। इस मौके पर प्रवाह संस्था के प्रोग्राम पदाधिकारी प्रदीप कुमार पंकज ने किसानों को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जन जागरूकता फैलाना है। तेज़ी से बढ़ते पर्यावरणीय संकट, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण को देखते हुए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रकृति के संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाए। इस अवसर पर वृक्षारोपण, जल-संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया गया। आगे बताया कि नेचर नेटवर्क एवं प्रवाह का मानना है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही सतत विका...