प्रयागराज, अगस्त 6 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग में रक्षा विशेषज्ञ डॉ. आरके टंडन की दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी 'रॉक एंड वॉटर का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. अनीता गोपेश ने कहा कि प्रकृति को समझने और उसके सौंदर्य का अनुभव करने के लिए दृष्टि, संवेदना और रुचि-इन तीनों का होना आवश्यक है। डॉ. आरके टंडन ने बताया कि समय, लहर और दूरी के परिवर्तन से पानी के रंगों में अद्भुत बदलाव आता है। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार जैतली ने डॉ. टंडन के छायाचित्रों की प्रशंसा की और कहा कि वे फोटोग्राफर से अधिक कला के सच्चे रसिक हैं। परीक्षा नियंत्रक एके कनौजिया, प्रो. असीम कुमार मुखर्जी, प्रो. प्रशांत अग्रवाल आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. संदीप कुमार मेघवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सौमिक नंदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...