लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सह पुस्तकालय के प्रांगण में उत्कर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह, देवानंद साह, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक, ग्रामीण गणेश प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक रामदेव सिंह, पूर्व उप प्रमुख सुजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं प्रखंड के लाल इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चें एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र जीवन का महत्व एवं शिक्षा के उद्देश्य विषय पर सेमिनार का भी आयोजन ...