भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र में रविवार से परिधि सृजन मेला का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष मेले की थीम जलवायु और सामाजिक न्याय रखी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। कलाकेंद्र के राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मेले में वरिष्ठ कलाकारों ने मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा चित्रकला, मूर्तिशिल्प, जूट शिल्प और फोटोग्राफ्स की खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई। मेले में पहले दिन बालक, किशोर और युवा प्रतिभागियों ने प्रकृति, पर्यावरण संकट और सह-अस्तित्व जैसे विषयों पर अपनी चित्रकला के माध्यम से जीवंत किया। वहीं नदियों, जंगलों, जीव-जंतुओं और जीवन के सह-अस्तित्व पर कविताओं का पाठ कर कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। परिधि के निदेशक उदय ने बताया कि 28 अप्रैल को शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, मिट्टी के खिलौ...