लखनऊ, जुलाई 27 -- जैन लेडीज क्लब (जेएलसी) की ओर से जैन समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज उत्सव मनाया। शहीद पथ स्थित एक होटल में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बिष्ट का जेएलसी की अध्यक्ष मनीषा जैन और उपाध्यक्ष शिप्रा जैन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करते हैं। आगे कहा कि शिव पार्वती के मिलन और प्रकृति के सम्मान का पर्व हरियाली तीज है। जेएलसी की मंत्री श्रुति जैन, दीपाली जैन ने अपर्णा यादव को एक पेड़ मां के नाम के तहत तुलसी का पौधा भेंट किया। इस मौके पर पायल जैन, श्वेता जैन, अपर्णा जैन, कंचन जैन, संहिता, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...