नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के तहत बुधवार को विषय विशेषज्ञों ने पर्यावरण एवं जैव विविधता पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति एवं नेशनल अकादमी के फेलो प्रो. एसपी सिंह, पद्मश्री अनूप साह तथा पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर नैय्यर ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। पद्मश्री अनूप साह ने हिमालयी जैव विविधता पर आधारित अपने व्याख्यान में कहा कि हिमालय क्षेत्र जैव विविधता का अद्भुत भंडार है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति में प्रकृति के प्रति गहरा स्नेह और सम्मान परिलक्षित होता है। प्रो. एसपी सिंह ने बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा और वाहनों की संख्या में वृद्धि को वायु गुणवत्ता में गिरावट का प्रम...