हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- जहांगीर राजू, हल्द्वानी। उत्तराखंड में प्रकृति के मनमाने दोहन से शहर और कस्बे 'हीट आइलैंड बनते जा रहे हैं। राज्य में तापमान बढ़ने से क्लाउड बस्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्लेशियर और सी आइस पिघलने का भी इस पर प्रभाव पढ़ रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। देहरादून में एक साथ हुई क्लाउड बस्ट की कई घटनाओं का कारण भी यही माना जा रहा है। एचएनबी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अर्थ विज्ञान विभाग के पूर्व निदेशक प्रो. एचपी भट्ट एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताते हैं कि निर्माण के दौर से गुजर रहे हिमालयी राज्यों में प्रकृति का अंधाधुंध दोहन हो रहा है। शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहे जन दबाव, इमारतें, सड़कें, कंक्रीट, डामर की सतहें सूर्य की उष्मा को ज्यादा अवशोषित करती हैं और उसे धीमी गति से छोड़त...