वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में काशीवासियों ने हर घर हरित घर का संकल्प लिया। आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत हरित संगम में आमलोगों को मैजिक ड्रम में कचरे से खाद बनाने, मैजिक बॉल से पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रकृति के बीच ही जीवन संभव है। कोरोना ने हमें ऑक्सीजन का महत्व समझा दिया। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगी कतारों को हम सबने देखा है और उस पीड़ा से कई परिवार गुजरे हैं। ऐसे में हम सबको पौधे लगाने का बहाना ढूंढ़ना चाहिए। जन्मदिन, शादी की सालगिरह हो या अन्य कोई अवसर, कम से कम एक पौधा लगाएं और उसे संरक्षित करें। आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि यदि हम...