रिषिकेष, सितम्बर 9 -- स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को हिमालय दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने मानव जीवन में हिमालय की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान सभी ने हिमालय संरक्षण का संकल्प भी लिया। मंगलवार को डोईवाला स्थित हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ पर्यावरणविद् एवं पाणी राखो अभियान के प्रणेता सच्चिदानंद भारती ने किया। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक हिस्सा जल और जंगल के संकट से जूझ रहा है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है। पिछले कुछ वर्षों में हमने 1000 वर्ग किमी के जंगल विकास की अंधी दौड़ में समाप्त कर दिये है, जिससे हिमालय की पारिस्थिकी और जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और आज हम धराली जैसी मानव निर्मित आपदाओं का साम...