गंगापार, जून 20 -- एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। यह बातें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्र बोर्ड लखनऊ में वैज्ञानिक संदीप रॉय ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा सघन पौधरोपण अभियान में एक पेड़ मां के नाम के तहत इफको घियानगर फूलपुर में वृहद पौधरोपण के दौरान कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक उमेश कुमार, मनोज तिवारी, सुरेश कुमार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...