हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में हरेला पर्व पर पौधरोपण कर नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र शास्त्री ने कहा कि हरेला पर्व नवजीवन के संचार तथा पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है। कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के प्रति सम्मान और अच्छी फसल के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगने का पर्व है। डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का यह पौराणिक पर्व प्रकृति में हरियाली और कृषि के नए चक्र की शुरुआत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...