शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- पृथ्वी दिवस पर मानवता वेलफेयर सोसायटी द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गय संस्था सदस्यों व शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर पौधेरोपे और उन्हें पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस से संबंधित रचनात्मक प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई। समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा, प्रकृति के प्रति जागरूकता और धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करना है। सदस्य नीरा श्रीवास्तव ने बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी। संस्था संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि धरती मां हमें अन्न, जल, वायु और जीवन देती हैं। प्रधानाचार्या रिचा प्रिया जौहरी ने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावन...