अयोध्या, अगस्त 9 -- संवाददाता। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से रूदौली क्षेत्र के लगभग 200 परिवार बाढ़ की चपेट में है। लगातार हो रही बारिश व पहाड़ों से छोड़े गए पानी से शुक्रवार को अचानक सरयू का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। उपजिलाधिकारी रूदौली विकासधर दुबे और क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और हकीकत जानी। एसडीएम ने संडरी गांव के पीड़ितों के लिए तिरपाल का वितरण कराया। रूदौली के अब्बुपुर, मुजेहना, सराय नासिर, सल्लाहपुर, कैथी मांझा, महंगू का पुरवा, कैथी सहित दर्जनों गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के बचाव के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ से पूर्व प्रशासन द्वारा सिर्फ दौरा करने से पीड़ितों की समस्या नहीं खत्म की जा सकती है। कैथी मांझा में ग्र...