बेगुसराय, जून 6 -- बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीपीएस कंप्यूटर की सभी शाखाओं में पौधरोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों के प्रति जागरूक किया। प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प दिलाया। संस्थान के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। मौके पर वीरेंद्र कुमार, उर्वशी कुमारी, शुभम कुमार, संतोष कुमार, अपराजिता, गोविन्द कुमार, निशा भारती, प्रियंका, अन्नूश्री, सोनू राज पाठक, विवेक कुमार, चांदनी कुमारी, रौतम कुमार, किशन कुमार, ऑफिस इंचार्ज सोनाली कुमारी व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...