हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंडी बाईपास में विशेष स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता एवं पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मेयर गजराज बिष्ट ने पौधरोपण करते हुए संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा के लिए पेड़ जरूरी हैं। इसके बिना जीवन नहीं है। इसके बाद मेयर के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गई व जूट से बने बैगों का वितरण किया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी अनुराग नेगी, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी हरीश चंद्र जोशी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल और गो क्लीन-गो ग्रीन के अध्यक्ष मनोज नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...