मुरादाबाद, जुलाई 6 -- प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से रविवार को वन महोत्सव के तहत हिमगिरि कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी व सेवानिवृत्त उप निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा, पौधे ही हम सबकी शान हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। संस्थापक नैपाल सिंह पाल ने कहा, बिना पौधों के प्रकृति में किसी भी जीव के जीवन का अस्तित्व नहीं है। सत्यप्रकाश सैनी, हरिदत्त शर्मा, मास्टर टीकाराम सिंह, यवन पाल, गुंजिता पाल, यशोदा, संजना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...