देहरादून, मई 30 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर के 42 वें मूर्ति स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में गोवर्धन पूजा प्रसंग पर प्रवचन करते हुए लुधियाना से पधारे आचार्य हरिकिशन महाराज ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए कहते हैं कि प्रकृति की पूजा ही भगवान की पूजा है। क्योंकि प्रकृति हमें जीवन प्रदान करती है l हमारे भरण पोषण के लिए प्रकृति हमें अन्न जल देकर जीवन देती है l कथा व्यास हरि कृष्ण महाराज ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पूजा करके इंद्र के अभिमान को तोड़ा और इंद्र द्वारा की गई प्रलयकारी वर्षा से ब्रज वासियों को बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली से उठाकर रखा l भगवान को 56 भोग अर्पण कर भक्तों में वितरित किया गया l उन्होंने भगवान की माखन चोरी और बाल ल...