मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। शहर के आशियाना स्थित अंबेडकर नेचर पार्क में मंगलवार की शाम खास बन गई। भोजन में लिट्टी चोखा और मुंह मीठा करने के लिए लौंग लता से बखीर और ठेकुआ जैसे कई व्यंजन जो मुंह में पानी ला दें। कानों में शहद घोलते पूर्वांचल के मशहूर गायक सुशांत अस्थाना के सुर। मौका था अक्षय नवमी पुण्य भोज का। सत्ताधारी दल के विधायकों से लेकर प्रशासन पुलिस के छोटे बड़े अफसर और परंपरागत परिधानों में सजी धजीं महिलाएं व बच्चे। गुलाबी ठंड से शुरुआत हुई। जैसे जैसे रात भीगी लुत्फ उतना ज्यादा बढ़ता गया। पूर्वांचलवासी संस्था और प्रशासन के संयुक्त कार्यक्रम में आंवले के पेड़ के नीचे पंगत में सभी ने भोजन किया। विधायक रितेश गुप्ता, रामवीर सिंह, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, पूर्व सांसद वीर सिंह, दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, डा. व...