बलरामपुर, मार्च 28 -- बलरामपुर,संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार के तहत नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। छात्रों को चीनी मिल तुलसीपुर, नेपाल से सेट कोयलाबास एवं भगवानपुर बांध का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रकृति की खुबसूरत वादियों को छात्रों ने लुफ्त उठाया। शैक्षिक भ्रमण टीम को नगर क्षेत्र खंड शिक्षाधिकारी राम कुमार, डीसी प्रशिक्षण मोहित देव त्रिपाठी व जिला समन्वयक अंकुर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐतिहासिक, दार्शनिक एवं भौगोलिक क्षेत्र का भ्रमण कराने से उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है। टीम के साथ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अरुण मिश्रा, स्टेट रिसोर्स ग्रुप महमूद उल हक सहित नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल...