रुद्रपुर, जुलाई 16 -- गदरपुर, संवाददाता। उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत से जुड़े पर्व हरेला पर 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के जवानों ने अभियान चलाकर पौधे रोपे। हरेला पर्व वाहिनी मुख्यालय के साथ सभी ऑपरेशनल टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया। बुधवार को कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के नेतृत्व में प्रकृति की सेवा में पौधरोपण किया गया। गदरपुर मुख्यालय में डॉ. शैलेष कुमार चौधरी (प्रको), रोहिताश्व मिश्रा, उप कमांडेंट, कर्मवीर सिंह भण्डारी, सहायक कमांडेंट एवं निरीक्षक सुशील कुमार एवं अन्य बचाव कर्मी की मौजूदगी में पर्व मनाया गया। फलदायक व औषधीय प्रजातियों के पौधे रोप कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया। कमांडेंट दराल ने कहा कि हरेला प्रकृति की उपासना का पावन पर्व है। वहीं एनडीआरएफ की टीमें वर्तमान में सोनप्रयाग, केदारन...