सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बलसेरा गांव में इंद्रदेव पूजा एवं ईद मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग ठेठ नागपुरी एवं आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप सदस्य अजय एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपमुखिया सह समाज सेवी दीपक लकड़ा, मुखिया रेणुका सोरेंग, कालो खलखो, भरत सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीपक लकड़ा ने कहा कि इंद्रदेव की कृपा से ही धरती पर हरियाली आती है। खेतों में फसल लहराती है और जीवन में समृद्धि आती है। आज हम सब इंद्रदेव से प्रार्थना करते हैं कि वह हमारे गांव खेत-खलियान और पूरे प्रदेश पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रकृति का स...