अररिया, जून 6 -- पर्यावरण पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, 500 बच्चे शामिल छात्र-छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली, किया नगर भ्रमण अररिया, एक संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधेश्याम राय, वन रक्षक गौरव कुमार अरमान खान, गोविंद प्रजापति,नगर उपमुख्य पार्षद श्री गौतम साह ने पर्यावरण की सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण ही हमारा जीवन है इसकी सुरक्षा करना हमारा धर्म है हम सभी एक-एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लें। मदर्स डे के कार्यक्रम में भी सभी माता को एक-एक फलदार पेड़ दिया गया था। गुरूवार को कार्यक्रम में वन विभाग से 1000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। जो मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के विशाल खेल के मैदान के चारों तरफ लगाया गया। फारबिस...