औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर में कला एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण के लिए कला सृजन की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पहले कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण किया गया। कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में दर्शनशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार का सांसद राजाराम सिंह एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) मो. शमसुल इस्लाम समेत अन्य ने दीप जला कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि समानता के साथ शिक्षा देना मूल मंत्र है। शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। सबके लिए शिक्षा एक समान हो, कॉलेज में बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। सेमिनार में दर्शनशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ रोजीकांत ने कला सृजन जन चेतना की अन...