मैनपुरी, अगस्त 9 -- मैनपुरी। जिलेभर के विभिन्न स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। कई स्कूलों में रक्षाबंधन पर विचार गोष्ठियां आयोजित की गईं, जिनमें भाई-बहन के संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। एक विद्यालय में छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। वहीं कुछ छात्राएं कोतवाली पहुंचीं और पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर समाज की सुरक्षा के प्रति आभार जताया। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर राखियां बनाई। सेंट मेरीज की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखियां मैनपुरी। शहर के आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में र...