प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति व मंगल भूमि फाउंडेशन की ओर से संगम क्षेत्र में 'गंगा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं पद्मभूषण, पद्मविभूषण सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 'हिमालयन एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन' के संस्थापक डॉ. जोशी ने 'प्रकृति आधारित विकास' को मानवता और पर्यावरण के संतुलन की कुंजी बताया। मंगल भूमि फाउंडेशन के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य नदियों की पवित्रता, पारिस्थितिकी संतुलन और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। प्रकृति की रक्षा ही मनुष्य की प्रगति झलवा स्थित गंगा रिसोर्स सेंटर (नमामि गं...