कुशीनगर, जनवरी 12 -- कुशीनगर। कुशीनगर एक होटल में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 217 वीं जयंती मनाई गई। चिकित्सा छात्रों को बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया गया और सेवा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सेवा कार्य के लिए बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड व चिकित्सकों को बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिए गए। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा और पत्रकारिता क्षेत्र के शख्शियतों को अंग वस्त्र, बुद्ध का चित्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ काउंट सीजर के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। मुख्य अतिथि भंते डॉ नन्द रतन ने कहा कि प्रकृति, वनस्पतियां ही जीव जंतु का जीवन है। इनके बिना दोनों का जीवन अधूरा है। यह एक स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति है। जिसकी जानकारी के अभाव में इसे होम्योपैथी ही समझा जाता है। इसकी खोज डा. सैमुअल हैनीमैन ...