प्रयागराज, नवम्बर 27 -- श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों को पीवीआर में मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक सिनेमा दिखाया गया। कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने आजाद पार्क, संग्रहालय और आनंद भवन का भ्रमण कर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों ने अरैल घाट, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, महर्षि महेश योगी स्मारक एवं शिवालय पार्क का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश के सीधी जिला स्थित प्रसिद्ध मुकुंदपु...