रांची, नवम्बर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै...। गुरुनानक देव महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव के मौके पर सोमवार को रातू रोड के श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी से दिन के 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल सिख समाज के लोग श्री गुरुनानक देव की वाणी का गायन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे पंज प्यारे और निशानची चल रहे थे। पंजाब की निशान-ए-खालसा गतका टीम और गुरुनानक स्कूल की बच्चियों के हैरतअंगेज कारनामे श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। एनसीसी कैडेट्स, पारम्परिक सिख वेशभूषा धारण किए नन्हे बच्चों और स्कूल के विद्यार्थियों ने भी जुलूस की शोभा बढ़ाई। वहीं, खालसा पंजाब बैंड, हसदा पंजाब पाइप बैंड, ढोल-नगाड़े और कीर्तनी जत्थे भी नगर कीर्तन में शामिल हुए। फूलों की सवारी पर विराजमान पवित्र श्री गुरु ग्रंथ ...