आगरा, नवम्बर 2 -- श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में समस्त गुरुद्वारों की प्रभात फेरियां निकाली गईं। गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें समूह गुरुद्वारा की संगत ने गुरू नानक देव की महिमा के गुणगान करते हुए शब्द कीर्तन गाया और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सामूहिक प्रभात फेरी शब्द कीर्तन का गुणगान करते हुए गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार से प्रारंभ हुई। इसमें गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार, गुरुद्वारा गुरु के ताल, गुरुद्वारा मिठ्ठा कुआं, गुरुद्वारा मधु नगर, गुरुद्वारा नार्थ ईदगाह, गुरुद्वारा काछीपुर, गुरुद्वारा बालूगंज, गुरुद्वारा विभव नगर/शहीद नगर, गुरुद्वारा किशन कॉलोनी और भिन्न-भिन्न गुरुद्वारों साहिब के जत्थे गुरु नानक देव जी की महिमा में शब्द कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन को सुशोभित कर...