शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर कृष्णा नगर मंदिर में सुखमनी सेवा समिति की ओर से सुखमणि साहिब पाठों की लड़ी आयोजित की गई। सवेरे पांच बजे से साढ़े सात बजे तक चले धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सुखमणि साहिब के पाठ, भजन-कीर्तन और अरदास के उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर आयोजित हुआ। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सुखमनी सेवा समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह दुआ ने कृष्णा नगर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील नारंग और उपाध्यक्ष हरीश बजाज को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में प्रेम नारंग, पप्पू सचदेवा, जोगिया जी, कुलदीप जी, जगदीश सिंह, जगजीत सिंह, जागीर सिंह, निरंकार सिंह, बिट्टू बजाज, रानी ढींगरा, चरणजीत कौर खालसा, बॉबी वोड़ा, ...