शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कचहरी रोड के तत्वावधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। चार खंभा स्थित पंजाब सर्विस स्टेशन से नगर कीर्तन की शुरुआत हुई, जहां गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में शोभायात्रा आगे बढ़ी। सबसे आगे नगाड़े की गूंज के साथ नगर कीर्तन के आगमन की सूचना दी जा रही थी। नगर कीर्तन में अलीगढ़ से आई बाबा जुझार सिंह की गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर संगत का मन मोह लिया। शबद कीर्तन की मधुर धुनों के बीच संगत निहाल होती रही। गुरु नानक कन्या पाठशाला और खालसा शिशु शिक्षा सदन के बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में अपने करतब प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा और गुरुद्वारा कुटिया साहिब के हजूरी रागी ट्रालियों में कीर...