रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा तीन और चार जनवरी को दो दिवसीय विशेष समागम आयोजित किया जाएगा। तीन जनवरी को रात्रि 8:30 से 11:30 बजे तक और चार की सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। समागम में मुख्य रूप से पटियाला के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई बलजीत सिंह शबद गायन करेंगे। वहीं, चार जनवरी को गुरुद्वारा के बेसमेंट में सुबह 11 से शाम चार बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा। इसके साथ ही, 23 और 24 दिसंबर को रांची से लगभग 600 श्रद्धालुओं का जत्था इंदर मिढ़ा और रमेश पपनेजा के नेतृत्व में पटना साहिब के लिए रवाना होगा। यह जत्था वहां प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होकर 29 दिसंबर को वापस रांची लौटेगा। कीर्त...