रिषिकेष, नवम्बर 5 -- श्री गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में सामूहिक अरदास, कीर्तन हुआ। गुरुद्वारे गुरुवाणी से गूंजते रहे। सबद-कीर्तन में गुरु की अरदास की गई और संगतें निहाल हुई। गुरु का अटूट लंगर बंटा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में प्रकाश पर्व श्रद्धा, परंपरा व हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से संगतों का गुरुद्वारा परिसर में पहुंचना शुरू हो गया था। गुरुद्वारा परिसर को फूलों व रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया जिससे कि गुरुघर की रौनक और बढ़ गई। सुबह नौ बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन हुआ। गुरुघर पहुंचे रागी भाई मनजीत सिंह राजा व साथी इंदरपाल सिंह आदि की ओर से किए गए गुरबाणी कीर्तन से संगतें मंत्रमुग्ध हो उठीं। इनके अलावा रागी भाई ओ...