गया, नवम्बर 5 -- गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वां जन्मोत्सव बुधवार को उमंग व उत्साह के बीच मनाया गया। गुरुपर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुवाणी से गूंजता रहा। प्रकाश पर्व पर सुबह से आधी रात के बाद श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जन्म के बाद तक धार्मिक कार्यक्रम हुए। जन्मोत्सव में हर धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रकाशोत्सव को लेकर मंगलवार सुबह से देर रात तक रही भक्तों की भीड़ गुरुद्वारे में सुबह से श्री गुरुग्रंथ साहब के दर्शन और मत्था टेकने को श्रद्धालु आने लगे। जन्मोत्सव में पूरे दिन सिख समुदाय के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरुद्वारे में मत्था टेका। जन्मोत्सव में हिन्दू समाज से भी भारी संख्या में भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगायी। लोगों ने श्री गुरुग्रंथ साहब के सामने मत्था टेका और कथा-कीर्तन में शामिल हुए...