गिरडीह, अप्रैल 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गुरु कृपा सेवा सोसाईटी के द्वारा सिखों के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मंगलवार को शहर के प्रधान गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय रागी जत्थे द्वारा श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका। वहीं देर शाम तक चले इस कीर्तन दरबार के उपरांत लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और लंगर चखा। मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से गिरिडीह महिला सिख इकाई द्वारा लगातार शाम को पाठ ...