सहारनपुर, नवम्बर 5 -- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर डीएम मनीष बंसल ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर श्रद्धापूर्वक नमन किया और श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन त्याग, सेवा, करुणा और बलिदान की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने मानवता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। डीएम ने श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को गुरु नानक देव जी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी समाज को एकता, भाईचारे और सेवा के पथ पर अग्रसर करते हैं। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा परिसर में शब्द कीर्तन व अरदास संपन्न हुई। नगर की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की गई। इस अवसर पर एडीएम संतोष बहादुर सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी और श्रद्धालु ब...