हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक भव्य और धार्मिक दीवान मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ सजाया गया। जिसमें पंथ के ज्ञानी, रागी और प्रचारकों द्वारा कथा और कीर्तन करके उपस्थित संगत को निहाल किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से तख्त श्री पटना साहिब से ज्ञानी रणजीत सिंह मस्कीन ने कथा की, जबकि अमृतसर, पंजाब से हजूरी रागी ज्ञानी अवतार सिंह ने मधुर कीर्तन गायन किया। आनंदपुर साहिब से पहुंचे रागी हरजोत सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत, हेड ग्रंथि ने जगत कल्याण की अरदास भी की। इस दौरान मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, कंवलजीत सिंह उप्पल, रमन साहनी, अमरजीत सिंह सेठी, कुलविंदर सिंह चड्...