आगरा, नवम्बर 3 -- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पांच नवंबर को प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा माईथान और सदर में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। कीर्तन दरबार की तैयारियों को लेकर का पोस्टर विमोचन किया गया। प्रधान कमलदीप सिंह और हेड ग्रंथी गुरुद्वारा ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा माई थान में कीर्तन दीवान सजाए जाएंगे। इसकी शुरुआत प्रातः अखंड कीर्तनी जत्थे के भाई जसपाल सिंह आसा दी वार के कीर्तन के साथ करेंगे। इसके बाद गुरुद्वारा में ठन वाई पॉपके हजूरी रागी भाई विजेंद्र सिंह जोगिंदर सिंह हाजरी भरेंगे। मुख्य रूप से लुधियाना से आए भाई बलकार सिंह अपनी अमृत में वाणी से संगत को निहाल करेंगे। इसके अलावा कई अन्य रागी जत्थे और धर्म प्रचारक भी कीर्तन समागम में शिरकत करेंगे। चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोड़ा ने बताया कि गुरु नानक देव जी का जुड़ाव...