अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दीपोत्सव पांच दिनों तक मनाया जाता है। पांच दिनों का पर्व धनतेरस से शुरू होकर यम द्वितीया तक मनाया जाता है। खरीद करने का पर्व धनतेरस 18 अक्तूबर को है। 19 अक्तूबर को जहां छोटी दिवाली मनेगी, वहीं मुख्य पर्व दिवाली 20 अक्तूबर को मनाई जाएगी। 21 अक्तूबर को अन्नकूट व गोवर्धन पूजा और 22 अक्तूबर को भैया दूज का पर्व मनेगा। पर्व के लिए घर सजाने के सामानों वाले दुकान और शोरूम सज गए हैं। दुकानदारों ने विशेष योजना शुरू की है। ड्राइंग रूम, बेडरूम के साथ लाबी और किचन के फर्नीचर के साथ अन्य सामानों की बिक्री एक ही स्थान पर हो रही है। एक ही स्थान पर किचन के लिए डायनिंग टेबल के साथ फ्रिज, आरओ तक अन्य सामान एक ही स्थान पर मिल रहा है। इससे बाजार से नजारा बदल गया है। बाजार के नजारे में चार चांद ऑफर योजना लगा र...