अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा, संवाददाता। श्रीगुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। प्रकाश पर्व की खुशी के मौके पर सोमवार को नगर में भव्य नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) निकाला गया। गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। बैंड बाजे की धुन पर लोग थिरकते रहे। गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया। विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। सोमवार को नगर कीर्तन गुरुद्वारा वासुदेव से शुरू होकर तहसील रोड, जट बाजार, बड़ा बाजार, कोट चौराहा, बटवाल और गुरु गोविंद सिंह चौक से होते हुए गुरुद्वारा रेलवे स्टेशन रोड पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में पंजाब से आए विभिन्न गतका दलों, फौजी बैंड और छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नेतृत्व पंचे प्यारे कर रहे थे। गतका पार्टी ने तलवार बाजी, शरीर पर ईंट आदि रखकर तोड़ने के हैरतअंगेज करतब दिखाए। सड़...